Manmohan Singh Passes Away:डॉ.मनमोहन सिंह को याद कर PM Modi हुए भावुक | वनइंडिया हिंदी

2024-12-27 42

देश के पूर्व प्रधानमंत्री(PM) डॉ.मनमोहन सिंह (DR.Manmohan Singh)के निधन पर प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह के निधन ने हम सभी को गहरी पीड़ा पहुंचाई है, उनका जाना राष्ट्र के रूप में बहुत बड़ी क्षति है। पीएम मोदी ने कहा कि विभाजन के के उस दौर में बहुत कुछ खोकर भारत आना..और यहां जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना सामान्य बात नहीं है, अभावों,संघर्षों से ऊपर उठकर कैसे ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है उनका जीवन भावी पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा।

#manmohansingh #laluyadav #congress #manmohansinghnews #rahulgandhi #manmohansinghlastrrites #manmohansinghdeath #congress #manmohansinghpassedaway #formerprimeministerdies #manmohansinghobituary #manmohansinghbiography

~HT.318~CO.360~ED.108~GR.124~

Videos similaires